कोहली बोले , फिक्सिंग करने वाले को कोई नहीं रोक सकता

नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के अनुसार मैच फिक्सिंग को हटाने के लिये आप कितना भी जोर क्यूं न लगा लें लेकिन यह हमेशा ही व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करेगी कि वह कौन सा विकल्प चुनता है. 

यह पूछने पर कि क्या क्रिकेट अधिकारियों ने मैच फिक्सिंग को दूर करने के लिए जो प्रयास किए गए हैं वो काफी हैं इस पर कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अधिकारी उतना तो कर रहे हैं कि वे खेल को साफ सुथरा रख सकें.आप निश्चित रुप से किसी के कमरे में जाकर यह नहीं कह सकते कि आप किसी से इस तरह से बात मत कीजिये. ''

उन्होंने कहा, ‘‘वे नियम बना सकते हैं और आप इतना ही कर सकते हैं. अंतत: यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस तरह के फैसले करना चाहता है. अगर कोई कुछ गलत करने का विकल्प चुनता है तो इस बात के कोई मायने नहीं हैं कि आपका उन पर कितना नियंत्रण करते है. ''

कोहली ने कहा कि वह खुद को ‘भाग्यशाली' समझते हैं कि उन्होंने ऐसी किसी चीज का सामना नहीं किया है और वह अपनी पूरी जिंदगी में इसी तरह ही रहना चाहेंगे.

Related News