इस रिकॉर्ड में ब्रैडमैन और पोंटिंग से भी आगे निकले कोहली

नई दिल्ली : भारत के कप्तान मैच दर मैच निखरते जा रहे है. उनके खाते में रोज नए रिकॉर्ड जुड़ते जा रहे है. ट्रेंट ब्रिज तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में भी उन्होंने नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया. कोहली ने यहाँ भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. कोहली ने जब भी किसी मैच में  200 रन बनाए तो टीम इंडिया की जीत हुई है वह यह कारनामा एक या दो बार नहीं बल्कि 7 बार कर चुके हैं.

विराट कोहली ने बनाया 23वां टेस्ट शतक, फिर खड़ा किया नया रिकॉर्ड

इतना ही नहीं भारत के इस महान बल्लेबाज ने इस रिकॉर्ड में क्रिकेट के पितामाह कहें जाने वाले महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है.  इन दोनों खिलाड़ियों ने 6 बार एक ही मैच में 200 रनों की पारी खेली थी जिसमें इनकी टीम को जीत मिली थी. वहीं भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने एक बार टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए है, जिसमें भारत जीता था.

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नतमस्तक इंग्लिश टीम, मुट्ठी में तीसरा टेस्ट

नॉटिंघम टेस्ट के दौरान कोहली ने एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किेए है. कप्तान रहते हुए विराट कोहली ने10 बार 200 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए अब तक का रिकॉर्ड है.

ख़बरें और भी...

खराब प्रदर्शन की मार विजय हुए सीरीज़ से बाहर

जब विराट को देख नन्हा फैन ने कहा, 'विराट, अ पिक्चर प्लीज'.

दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारत का पलटवार, दर्ज की 203 रनों से 'विराट' जीत

Related News