अब वीआईपी दर्शन और आरती भी हुई महंगी

हाल ही बजट पेश हुआ है जिसमे महंगाई से राहत दिलाने वाली कोई खुश खबर तो नहीं मिली लेकिन अब मंदिरों में भी महंगाई का असर जरुर दिखाई देगा क्योकि 1 मार्च से शिर्डी के सांई मंदिर में वीआईपी दर्शन और आरती का शुल्क बढ़ने कि घोषणा हो चुकी है।

हम आपको बता दे कि काकड़ आरती की फीस जो 500 रुपये है, उसे बढ़ाकर 600 रुपये और सामान्य आरती की फीस 300 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है। इसी तरह वीआईपी दर्शन का पास जो 100 रुपये में मिलता है। उसे बढ़ाकर 200 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। 

साथ ही अब भक्त निवास में ठहरने वाले साईं भक्तों के लिए भी वीआईपी दर्शन कि सुविधा दी जाएगी जिसके अंर्तगत भक्त निवास में ही काउंटर बनाये जायेंगे। गौरतलब है कि शिर्डी में एक घंटे में औसतन 300 वीआईपी दर्शन पास बिक जाते है क्योकि जहां बिना पास के दर्शन करने में कई घंटे लग जाते है। वही इस पास के जरिये 20-30 मिनिट में दर्शन हो जाते है खबर यह भी मिली है कि धीरे-धीरे यह कई स्थानों पर लागू हो जाएगा। 

Related News