दक्षिण सूडान में हिंसा, विदेश मंत्री ने भारतीयों को दी घर से न निकलने की सलाह

दक्षिण सूडान में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद के हिंसा ख़त्म करके अपनी सेनाओं को वापस बुलाने के आव्हान को भी नकार दिया गया है. सोमवार को राष्ट्रपति सल्वा कीर और उप राष्ट्रपति रीएक माचर के समर्थकों ने एक-दूसरे पर बढ़-चढ़कर हमले किए। वहां बेस भारतियों पर भी हमले हो रहे हैं. इसके चलते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतियों को घर से न निकलने की सलाह दी है|   साथ ही भारतियों को वहां से निकलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दक्षिण सूडान में बसे भारतीयों से घर से बाहर न निकलने के लिए कहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने पड़ोसी देशों से दक्षिण सूडान के लोगों की मदद करने के लिए कहा है। उधर वहां लगातार आम लोगों पर हमले हो रहे हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के समर्थक एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं|   - २७२ की हो गई मौत:  मोत के जो तजा आंकड़े आए हैं वह चौंकाने वाले हैं. अब तक २७२ लोगों की संघर्ष के दौरान मौत हो चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि गुरुवार से अभी तक कुल 272 लोग मरे हैं जिनमें से 33 सामान्य जन हैं। संघर्ष की शुरुआत दोनों नेताओं के बीच सेना पर नियंत्रण को लेकर हुई। देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन की प्रवक्ता शंताल परसौद ने दोनों नेताओं से शांति स्थापित करने की अपील की है। पांच साल पहले आजाद हुए दुनिया के सबसे नए इस देश में बहुत गरीबी है लेकिन यहां पर बड़े तेल भंडार भी हैं। 

Related News