श्रीलंका से मिली हार पर कोहली पर बरसे कांबली

नई दिल्ली:  श्रीलंका से 7 विकेट से हार जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कड़ी निंदा की. उन्होंने कोहली से मैच की रणनीति को लेकर को सवाल किये साथ ही यह भी कहा कि भारतीय कप्तान को पाकिस्तान से सीखना चाहिए.  

कांबली ने ट्विटर के माध्यम से कोहली से सवाल किये कि, 'मिस्टर कोहली, मैच को लेकर प्लानिंग कहां थी. आप की तैयारी नहीं दिखी. पाकिस्तानी टीम को देखिए कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसी योजना बनाई. ज्ञात हो 8 जून को हुए मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 321 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने 49वें ओवर में तीन विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था,

हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने तो अपना काम किया लेकिन गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी. गेंदबाजी में केवल भुवनेश्वर कुमार सफल हुए और उन्हें एक विकेट मिला. भुवनेश्वर को छोड़ कोई भी भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट नहीं कर सका. श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

अफ्रीका को टिप्स देने पहुंचे स्मिथ

राहुल द्रविड़ ने COA को लिखा पत्र

अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते अश्विन, कर रहे जोरदार प्रैक्टिस

 

Related News