अब चीटियों को भगाये सिरके से

सिरके का इस्तेमाल अब तक आपने खाने बनाने के लिए या अचार बनाने के लिए किया होगा. पर सिरके में कुछ ऐसे भी गुण है जो आपके बालो और आपकी सेहत के लिए गुणकारी है. 

1- सिरके से बालों को सीधा भी किया जा सकता है. यदि रूखे और घुंघराले बालों को सीधा करना है तो सिरके का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में आपको चाहिए कि आप सेब के सिरके से बालों को धोएं और इससे जल्द ही आप बाल सीधे कर पाएंगे.

2- किसी ने धतूरा खा लिया हो, तो उसे अंगूर का सिरका दूध में मिलाकर पिलाने से काफी लाभ होता है.

3- सिरका बुद्धि में तीव्रता का कारण बनता है और ह्रदय के लिए लाभदायक होता है.

4- एसीडिटी से निजात पाने के लिए एक ग्लास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका तथा दो चम्मच शहद मिलाकर खाने से पहले सेवन करें.

इसके अलावा सिरका चीटियों को भागने के भी काम आता है - अगर घर में चीटियां है तो सिरके में थोड़ा पानी मिलाकर घर के हर कोनो में छिडक दे चीटियां भाग जाएगी .

कैसे बचाती है घोड़े की नाल शनिदेव से

Related News