अंगूर की बेल का रस है त्वचा के लिए फायदेमंद

अंगूर में एक विशेष गुण यह भी है कि यह शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को आसानी से शरीर से बाहर निकाल देता है. यह एक अच्छा रक्त शोधक व रक्त विकारों को दूर करने वाला फल है. 

1-  जिन माताओं को पर्याप्त दूध न उतरता हो, उनके लिए भी इसका सेवन लाभकारी होता है.

2-अंगूर की बेल काटने से जो रस निकलता है, वह त्वचा रोगों में लाभकारी होता है. 

3-अंगूर के पत्तों का अर्क एक से तीन चम्मच तक लेने पर व बवासीर के मस्सों पर लगाने पर काफी लाभ मिलता है. 500 मिलीग्राम से एक ग्राम तक पत्तों की भस्म शहद से लेने से भी बवासीर में लाभ मिलता है.

4-अंगूर में एक विशेष गुण यह भी है कि यह शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को आसानी से शरीर से बाहर निकाल देता है. यह एक अच्छा रक्त शोधक व रक्त विकारों को दूर करने वाला फल है. 

5-यदि किसी ने धतूरा खा लिया हो, तो उसे अंगूर का सिरका दूध में मिलाकर पिलाने से काफी लाभ होता है. अंगूर मियादी बुखार, मानसिक परेशानी, पाचन की गड़बड़ी आदि भी काफी लाभकारी है.

Related News