सपने में भी आते है भूत

बॉलीवुड में फिल्म राज रिबूट के साथ एक बार फिर विक्रम भट्ट अपनी निर्देशन की पारी को लेकर आ रहे. लेकिन अपनी पिछली फिल्मो से उन्होंने सबक लेकर फिल्म में कुछ अच्छा करने का प्रयास तो जरूर किया होगा. फिल्म में इमरान हाश्मी, कृति और गौरव चोपड़ा लीड रोल में है.

अपननी सीरीज की फिल्मो के अनुसार राज रिबूट एक बार फिर दर्शको के डराने का प्रयास करेगी.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रम यह कह चुके है कि वे हॉरर फिल्म इसलिए बनाते है. क्योकि उन्हें भूत दिखाई देते है. अब यह तो फिल्म कि सफलता ही बता पायेगी कि विकर्म को कितने भूत दिखाई देते है.

इस साल जलेगी सलमान की ट्यूबलाइट

संजू बाबा की जेल यात्रा

Related News