माल्या का ट्वीट मुझे 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई

नई दिल्ली : देश की बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लेकर फरार हुए बड़े व्यवसायी विजय माल्या का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि मुझे लगता है कि हमारे देश में बेगुनाह को भी दोषी करार दिया जाता है, देश की मीडिया ने मुझे आरोपी घोषित कर दिया है. जबकि किंग फिशर का बैंकों पर कितना बकाया है और मेरा कितना बकाया है इसके ट्रायल का फैसला अभी नहीं आया है. मुझे इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है.

गौरतलब है कि गुरुवार को भारत के बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या पर अध्यक्ष के रूप में कथित तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट लि. (यूएसएल) के धन का दुरुपयोग करने को लेकर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद माल्या का 'बलि का बकरा' वाला ट्वीट सामने आया है.

बता दें कि माल्या ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है, जो कि चारो तरफ से बिना किसी कानूनी आधार के किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र क्या कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि यूएसएल के धन के दुरुपयोग का आरोप आधारहीन है.

विजय माल्या की शराब फैक्ट्री पर लगा ताला माल्या के बंगले में शहंशाह बने गेल

Related News