ईडी से पहले माल्या ने खुद ही बेच दी अपनी प्रॉपर्टी

नई दिल्ली : बिजनेसमैन विजय माल्या न केवल बैंको के हजारों करोड़ रुपए लुटना जानते है बल्कि वो ये भी जानते है कि कैसे एक शातिर अपराधी की तरह बैंको को उनसे ये पैसे वसूलने से भी कैसे रोका जाए। माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय को बड़ा झटका देते हुए अपनी उस संपत्ति को पहले ही बेच दिया, जिसकी ईडी कुर्की करने वाली थी। इसकी पुष्टि ईडी के अधिकारियों ने की है।

अधिकारी के मुताबिक, 1411 करोड़ की जिस संपत्ति की कुर्की की जानी थी, उनमें से एक को माल्या ने पहले ही बेच दिया। जिस संपत्ति को माल्या ने सेल किया है, वो कर्नाटक के कूर्ग स्थित कॉफी प्लांट का हिस्सा है।

ईडी का कहना है कि इस डील से माल्या को काफी लाभ हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस सौदे में माल्या ने 80 फीसदी हिस्सा बेच दिया है, अब केवल 20 फीसदी हिस्सा ही शेष बचा है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि यह डील कितने में तय हुई है। जांच जारी है।

Related News