माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने पर ब्रिटेन ने फेरा पानी

नई दिल्ली : किंगफिशर कंपनी के मालिक और भारत से भगोड़े की संज्ञा पा चुके विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिशों पर ब्रिटेन ने पानी फेर दिया है। सोमवार को ब्रिटेन ने माल्या के प्रत्यर्पण पर अपनी असमर्थता व्यक्त की। हाइ कमीशन को सौंपे गए एक नोट में ब्रिटेन ने जांच एजेंसियों से कहा है कि वो माल्या का प्रत्यर्पण करने में असमर्थ है।

माल्या एनआरआई है और उनके पास 1992 से ब्रिटेन का रेसीडेंसी परमिट है। माल्या का राजनयिक पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल को रद्द किया जा चुका है। लेकिन उनके पास यूके में रहने के लिए लीगल अप्रूवल के तौर पर वीजा है।

लेकिन ब्रिटेन सरकार भारत के साथ 1993 की संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण के लिए राजी हो गई है। बता दें कि माल्या का घर लंदन के बिल्कुल पास है और वहां की वोटर लिस्ट में भी उनका नाम है। इस नाते वो ब्रिटेन के नागरिक भी हुए।

Related News