फिल्मी कमांडो मिलेंगे असली कमांडो से

फिल्म कमांडो अपने स्टंट्स और क्लासिक गानों की वजह से फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में काफी चर्चित हो गई है। इस फिल्म में ऐक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स और ऐक्शन की वजह से लोगों को प्रभावित किया है। 

फिल्म 'कमांडो 2' का ट्रेलर पहले ही दर्शकों में चर्चित हो चूका है। इसमें विद्युत ने एक अहम किरदार निभाया है, जिसमें वह फिर एक बार ऐक्शन करते हुए दिखाई देंगे। 

बहरहाल आपको बता दें कि ऐक्टर विद्युत जामवाल अब रियल कमांडो को मिलने जोधपुर जा रहे हैं। वे यहाँ असली कमांडो के बीच पहुंचकर अपनी फिल्म को प्रमोट करेंगे।

गौरतलब है कि यह एक ऐक्शन फिल्म है, जिसमें काफी जानदार स्टंट है।  इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, ईशा गुप्ता, फ्रेडी दारूवाला मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म की कहानी देश में छुपे काला धन और उस कालाधन को जड़ से निकलने के लिए काम करने वाली अंडरकवर एजेंसी की स्टोरी है। 

इस फिल्म को अभिनेता देवेन भोजानी निर्देशित कर रहे है। विपुल अमृतलाल शाह निर्मित यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज

 राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर दो युवक गिरफ्तार : जम्मू

आमिर-शाहरुख़ का 'दोस्ताना' फिर से हुआ पल्लवित...

 

Related News