सीएम शिवराज के गृह जिले में बढ़ी रिश्वतखोरी

विदिशा: सीएम शिवराज सिंह के गृह जिले एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में रिश्वतखोरी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. एक माह में अलग-अलग विभागों के चार अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा गया है|

एक अखबार के स्टिंग आपरेशन के बाद आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया. रिश्वतखोरी की बढती संख्या ने आला अफसरों और नुमाइंदो की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया है|

रविवार को देर रात जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज जैन को उनके आवास पर एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर इस पर बहुत बहस चली, यह कि सीएम का जिला होने के बाद भी यह के अफसर बेलगाम हैं. सीएम की योजनाओं में ही रिश्वत मांगी जा रही है. कलेक्टर की हिदायत भी बेअसर नजर आ रही है|

मैदानी अमले आदिम जाति, मत्स्यविभाग, जिला उद्योग केंद्र और दुग्ध संघ के अधिकारी एक माह में रिश्वत लेने के आरोप में पकडे जा चुके हैं. हालही में पकडे गये जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज जैन के बारे में कहा जा रहा है कि मंत्री स्टाफ में तैनात अपने एक रिश्तेदार के कारण वह कलेक्टर और दो विधायक पर भारी पड रहे थे|

Related News