सरकार के सेनिटेशन कैम्पेन का समर्थन पड़ा विद्या को भारी

सरकार के सेनिटेशन कैम्पेन का समर्थन कर रहीं विद्या बालन के बोल पर अचानक सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है. विद्या बालन वाले इस कैम्पेन के सरकारी विज्ञापन काफी समय से दिनभर सरकारी रेडियो और टीवी चैनलों पर देखे और सुने जा सकते है. इनमें से रेडियो पर बजने वाले एक विज्ञापन में विद्या बालन कहती हैं 'मुझे 'दोगले' लोग बिल्कुल पसंद नहीं है'. बस उनके इस बोल पर हड़कम्प मच गया है. इसके स्पष्टीकरण में कहा जा रहा है कि 'दोगले' शब्द का प्रयोग यहां 'दोमुंहे' के स्थान पर किया गया है. एक सांध्य दैनिक में छपे संपादकीय के बाद सोशल मीडिया पर यह विवाद का मुद्दा बन गया और गंभीरता के चलते विज्ञापनों से यह शब्द 'एडिट' किया गया है.

क्या था अखबार की सम्पादकीय में

सम्पादकीय में दोगला और दोमुंहे शब्द का अंतर बताया गया. इसमें लिखा गया कि दोगले का मतलब होता है जो एक बाप की संतान नहीं हो, जिसके बाप का पता नहीं हो, जो वर्ण संकर हो मतलब जो हरामी हो. ऐसे शब्द  के प्रयोग पर किसी ने अभी तक कोई आपत्ति नहीं जाहिर की ये आश्चर्य की बात है. विवादों में आने के बाद टीवी और रेडियो पर विज्ञापन का प्रसारण कम कर दिया गया है.

Related News