Video: पानी में कूद खुद पर चलवाई बंदूक से गोली

आप सभी ने ज़मीन पर बुलट को गन से बहार निकलते और चलते देखा होगा. यदि कोई व्यक्ति इस बुलट के सामने आ जाये तो उसकी मौत होना निश्चित हैं. लेकिन एंड्रेअस वहल नाम के भौतिक विज्ञानी ने कुछ अलग करने की ठानी.

एंड्रेअस ने कुछ अलग कर दिखाने के चक्कर में अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी. एंड्रेअस एक स्विमिंग पूल के अंदर जा कर खड़े हो गए. लेकिन यह काफी नहीं था उन्होंने अपने सामने एक गोली से भरी असली बन्दुक भी पानी में उतार दी. 

अब एक तरफ एंड्रेअस पानी के अंदर बिना किसी लाइफ जैकेट के खड़े हैं और दूसरी तरफ हैं गोली से भरी बन्दुक. और तो और इस बन्दुक को चलाने वाले व्यक्ति भी एंड्रेअस खुद हैं. वह एक रस्सी की सहायता से बन्दुक का ट्रिगर खीचते हैं और गोली धड़ाम से चल जाती हैं. 

आगे एंड्रेअस का क्या होता हैं? क्या गोली उन्हें लगती हैं? क्या उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता हैं? यह जानने के लिए आगे क्लिक कर वीडियो जरूर देखे.

Related News