डिप्रेशन की शिकार महिलाओ में कम होती है माँ बनने की क्षमता

डिप्रेशन में रहने वाली महिलाओ के लिए एक चोकाने वाली खबर है. हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है की डिप्रेशन से ग्रस्त रहने वाली महिला में माँ बनने की क्षमता काम हो जाती है. 

अमेरिका में बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड मेडिसिन में किये गए इस अध्ययन के अनुसार, डिप्रेशन से पीड़ित महिलाओ में माँ बनने की 38 फीसदी संभावनाए कम हो जाती है. यह अध्ययन 21 से 45 साल की 21,00 महिलाओं पर किया गया था. इस अध्ययन में यह तथ्य सामने आये है.

जिस पर यूनिवर्सिटी के असिस्टैंट प्रोफेसर येल नी ने कहा, 'हमारे निष्कर्षों से पता चला है कि डिप्रेशन के कम या गंभीर लक्षण के चलते गर्भवती होने में देरी हो सकती है.'

Related News