उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दो देशों की यात्रा पर

ट्यूनिश: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन से हुए राजनयिक लाभ को आगे बढ़ाने और भविष्य की साझीदारी का मंच तैयार करने के प्रयासों के तहत मोरक्को से होते हुए आज ट्यूनीशिया पहुंचे, मोरक्को के पर्यटन केंद्र मर्राकेच में अंसारी को उनकी तीन दिवसीय मोरक्को यात्रा के समापन पर गर्वनर एम मोहम्मद मौफाकीर ने विदा किया|

मोरक्को यात्रा के दौरान भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में सुधार के लिए कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।

यहाँ वो प्रधानमंत्री हबीब एस्सिदी से कई मुद्द्दो पर बात करेंगे और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी फिर वो जैतूना मस्जिद, बार्दो संग्रहालय और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव जाएंगे. जैतूना मस्जिद ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में सबसे प्राचीन मस्जिद है. अंसारी शुक्रवार को राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेब्सिी से मिलेंगे और डार अल दीयाफा में मुख्य संबोधन देंगे|

Related News