160 अरब डालर का विलय करार हुआ फाइजर व एलर्गन के बीच

न्यूयॉर्क: खबर है की फार्मा कंपनी फाइजर इंक तथा बोटोक्स निर्माता एलर्गन पीएलसी के बीच में विलय पर करार हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस विलय करार के बाद विश्व की सर्वप्रथम 160 अरब डालर मूल्य की फार्मा कंपनी अस्तित्व में आएगी. तथा इससे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का बहुत बड़ा सौदा माना जा रहा है.

इस विलय करार के तहत तकनीकी रूप से डबलिन की एलर्गन अपने से बड़े भागीदार का अधिग्रहण करेगी. इस विलय करार के द्वारा न्यूयार्क की कंपनी फाइजर को कर उद्देश्य के लिए अपने आधार को आयरलैंड स्थानांतरित करने में बहुत ही सहायता मिलेगी, इन दोनों ही कंपनियों के विलय करार के बाद कंपनियों को 2018 से 25 अरब डालर से अधिक का नकदी प्राप्त होने की उम्मीद है.

इस बाबत वियाग्रा बनाने वाली फार्मा कंपनी फाइजर इंक ने अपने एक बयान में दोहराया है की वह एलर्गन के साथ शेयर सौदे में विलय करेगी, इस विलय करार के बाद फाइजर के चेयरमैन एवं सीईओ इयान रीड ने कहा है की इस प्रस्तावित गठजोड़ से एक बड़ी वैश्विक कंपनी अस्तित्व में आएगी.

 

Related News