नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने पर विहिप ने की ममता की तारीफ

नई दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की की वह इसका अनुकरण करे और उन सभी फाइलों को सार्वजनिक करे जो उसके पास हैं ताकि नेताजी की मौत को लेकर बनी असमंजस की स्थिति मिट सके. विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि ‘नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का ममता बनर्जी का निर्णय एक बहुत सराहनीय कदम है और इससे उनकी मौत से जुड़े मिथकों पर विराम लगेगा.

उन्होंने कहा, ‘लोगों को नेताजी के बारे में जानने का पूरा अधिकार है और केंद्र सरकार व सभी अन्य राज्यों की सरकारों को उनसे जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि उनसे जुड़े सभी राजों से पर्दा उढ़ सके. महासचिव ने राहुल गांधी के हाल में मथुरा में बांके बिहारी मंदिर जाने पर कहा कि ‘यह अच्छा है कि वह वहां गए थे और कोई भी मंदिर जा सकता है. लेकिन यदि वह ‘चुनावी लाभ’ के लिए मंदिर गए थे तो लोग उन्हें ‘बेनकाब’ कर देंगे. इस दौरान उन्होने प्रदूषण रोकने के नाम पर हिंदुओं की धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां सीमित करने के कदमों की निंदा की. 

Related News