VHP का ए आर रेहमान को न्योता, कहा हिन्दू बन जाये

हाल ही में विदेशी फिल्म जो की पैगंबर मोहम्मद साहब पर आधारित है में ए आर रेहमान ने म्यूजिक दिया है और इसी के चलते कुछ दिनों पहले ए.आर. रहमान के खिलाफ कुछ संगठनों फतवा जारी किया था.  अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है . ए आर रेहमान पर फतवा जारी करने पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़े शब्दों में निंदा की है और रेहमान को सलाह दी है की वे अब घर लोट आये और साथ ही हिन्दू धर्म को अपना ले. 

VHP यानि विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने कहा, ''अब रहमान के लिए घर वापसी करने का सही वक्त है, वह फिर से धर्म बदल कर हिंदू बन जाएं. सिर्फ एक फिल्म में म्यूजिक देने पर उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें बदले की भावना नजर आती है. हम उनसे अपील करते हैं कि वह जल्दी 'घर वापसी' करें. हिंदू बनने के बाद कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे खिलाफ कितने फतवे जारी हुए.''

दरअसल ईरानी के निर्देशक माजिद मजीदी,पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक फिल्म 'मोहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड' बना रहे है और बॉलीवुड के मशहूर गायक ए आर रहमान ने इस फिल्म में अपना संगीत दिया है जिसका कुछ मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं.  इसी के चलते मुंबई के एक मुसलमानी संगठन ने बीते दिनों फिल्म को इस्लाम विरोधी बताया था और रहमान के खिलाफ फतवा जारी किया था.

आपको बता दे की रहमान पहले हिंदू ही थे और वे अपना धर्म बदलकर मुसलमान बन गए थे . अब इस विवाद पर  विश्व हिन्दू परिषद के सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन का कहना है की ए आर रेहमान के पास हिंदू धर्म में वापस लौटने के लिए दरवाजा खुला हुआ है. उन्होंने कहा, "हम भरोसा दिलाते हैं कि हिंदू बनने के बाद उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. हिंदू समाज अपने बेटे का इंतजार कर रहा है.' 

Related News