VHP ने की गौ संवर्धन के लिए अलग मंत्रालय स्थापित करने की मांग

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि देश में गाय की रक्षा हेतु अलग से मंत्रालय गठित किए जाऐं। जिससे गौ रक्षण और गौ संवर्धन अच्छी तरह से हो सके। विश्व हिंदू पहिरषद ने इसके लिए डेडलाईन तय कर दी है। इस मामले में भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को वर्ष 2014 के आम चुनावों से पूर्व किए गए वायदे को याद दिलाने हेतु की गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पूर्व वायदा किया कि वे देश में गाय की रक्षा करेंगे। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में इस मामले में समाचार प्रकाशित किया गया। जिसमें गौ संरक्षण के लिए और गौ हत्या को पूरी तरह से रोक दिए जाने को लेकर अलग से मंत्रालय गठित करने की आवश्यकता बताई।

विहिप नेताओं ने कहा कि जिस तरह से गंगा को साफ करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसी तरह से गाय की सुरक्षा हेतु प्रयास किए जाने की जरूरत है। विहिप आरएसएस से मान्यता प्राप्त संगठन भी है।

Related News