वेस्पा लांच करेगा सबसे मंहगा स्कूटर

इटली की पियाजियो वेस्पा जल्द ही भारतीय बाजार में अब तक का सबसे मंहगा स्कूटर लांच करने की तैयारी में है । अगर  इसकी कीमत की बात करे तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख से 9 लाख रुपये तक हो सकती है ।

वेस्पा का 946 स्कूटर भारत में जल्द ही लांच होगा. काफी लंबे समय से इसकी लॉन्चिंग के कयास लगाये जा रहे थे । 25 अक्टूबर को वेस्पा 946 के वैरिएंट एम्पोरियो अरमानी को लांच करेगा । वेस्पा इस स्कूटर को इटली में ही तयार करेगी और इसके बाद इसे भारतीय बाजार में लाया जाएगा । यानि इसे भारत में असेम्बल नहीं किया जायेगा ।

4 स्ट्रोक 125 cc इस स्कूटर में 3 वॉल्व मोनोसिलिंडर इंजन होगा जिसकी ताकत 11.7 हॉर्स पावर होगी । इसमें led हैडलैंप्स और टेल लैम्प्स होंगे। साथ ही एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा जो एबीसी फीचर से लैस होगा । इसके अलावा यह स्कूटर ट्रैक्शन सिस्टम से युक्त होगा।

Related News