साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज गेंदबाज ने किया बड़ा एलान, कहा- जल्द लेंगे सन्यास

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वहीं अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के बाद वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है कि वर्नोन फिलैंडर ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में उनके साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. फिलैंडर ने अब तक 60 टेस्ट मैच में कुल 216 विकेट हासिल किए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए 30 वनडे मैच खेलकर उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं जबकि उनको महज 7 टी20 खेलने का मौका मिला है. इसमें उनके नाम 4 विकेट हासिल किए हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने फिलैंडर के संन्यास की खबर को पुष्टी करते हुए उनको बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. स्मिथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, उन्होंने वाकई खुद को और परिवार को बेहद गौरव के पल दिए हैं. उम्मीद है कि वह अपने आखिरी सीरीज को भी शानदार प्रदर्शन कर समाप्त करेंगे

गौरव गिल ने पांचवीं बार जीता पॉपुलर रैली का खिताब

BJAS 2019: मेसनाम सहित यह खिलाड़ी पहुंचे एकल के फाइनल में

स्वीडन ने भारत को 4-0 से हराकर जीता ख़िताब

 

Related News