केंद्रीय मंत्री नायडू ने जाना जयललिता का हाल

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता अपने स्वास्थ्य का लाभ एक अस्पताल में ले रही हैं। उसने मिलने के लिए हर दिन बड़े पैमाने पर राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं। उनसे मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे। अब यह जानकारी सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री एम वैकेया नायडू ने रविवार को मुख्यमंत्री जयललिता से भेंट की थी। इस दौरान डन्होंने चिकित्सकों से जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जयललिता अस्पताल से छुट्टी पा सकती हैं ऐसी कामना वे करते हैं। उन्होने विश्वास जताया कि सीएम जयललिता जल्द ही सामान्य हो जाऐंगी। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। इस मामले में नायडू ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। चिकित्सालय से नियमित जानकारी दी जा रही है।

गौरतलब है कि जयललिता से मिलने के लिए पुडूचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत अन्य नेता भी पहुंचे। नारायण सामी ने भी जयललिता के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी। गौरतलब है कि जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी देने को लेकर एक याचिका कोर्ट में दायर की गई थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

विपक्षी दल ने लिया जयललिता के स्वास्थ्य का जायजा

जयललिता के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार

Related News