इस देश में केवल दो दिन काम और पांच दिन आराम !

नई दिल्ली। जितने भी नौकरी करने वाले लोग है, वो कम से कम काम करना और सैलरी पूरी लेना चाहते है। कई बार इस पर बहस भी होती है कि पांच दिन काम किया जाए और दो दिन छुट्टी दी जाए। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जो बियॉन्ड इमेजिनेशन यानि लोगों की उपेक्षाओं से कई कदम आगे जाकर केवल दो दिन काम और पांच दिन आराम की सुविधा देता है।

लैटिन अमेरिका के वेनेजुएला में बिजली संकट छाया हुआ है। ऐसे में सरकार को मबूरन ऐसा फैसला लेना पड़ा। सरकार ने यहां सरकारी व निजी दोनों संस्थानों में दो दिन काम और बाकी दिन आराम की घोषणा की है। ऐसे में देश को वितीय नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा। वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुलो इस्तुरिज ने कहा कि बिजली संकट जब तक सुलझ नहीं जाता, तब तक ऐसा ही चलेगा।

अगर कोई बहुत ही जरूरी काम हो तो कुछ अफसर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दफ्तर जा सकते हैं। इस बार वेनेजुएला में बेहद सूखा पड़ा है जिस वजह से बिजलीघरों के लिए बांधों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है।

Related News