रेलवे कैंटीन में 35 की थाली 100 रु. में बेचते पकड़ा

रायगढ़ : रेलवे कैंटीन में 35 रु. में दिया जाने वाला खाना 100 रु. में बेचा जा रहा था जिसे सीनियर डीईएन ने रेल हम सफर सप्ताह के दौरान पकड़ा. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने पर रेलवे हमसफर सप्ताह अभियान चला रहा है, जो 25 मई से शुरू किया गया है. पहले दिन स्वच्छता दिवस और दूसरे दिन सत्कार दिवस मनाया जा रहा था.

इस दिन बिलासपुर डिविजन साइडिंग सीनियर डीईएन एके मसीह अपनी टीम के साथ यहाँ पहुँचे. डीईएन मसीह, रेलवे स्टालों के निरीक्षण के बाद भोजनालय जा पहुँचे. भोजनालय के बाहर स्टाल लगा रहे वेंडर राजहंस से पूछा भोजन की थाली लेनी है इसकी कितनी कीमत चुकाएं. वेंडर ने 35 रु. की थाली के 100 रु बताए.

इसके बाद मसीह ने अपना परिचय देकर मैनेजर सूर्यभान सिंह को बुलाया और उसे कड़ी फटकार लगाई. भोजनालय के निरीक्षण में भी कई कमियां पाई गई. शिकायत पुस्तिका भी कोरी पाई गई यानी इसके बारे में किसी को बताया ही नहीं गया. संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उसे डिवीजन भेजा जाएगा.

Related News