वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ घटा

दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही धातु व खनन क्षेत्र की जानी मानी कंपनी वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ में 98.9 प्रतिशत घटकर 17.91 करोड़ रुपये रह गया है. आपको बता दे कि कंपनी को एक साल पहले इसी समान तिमाही में 1587.50 करोड़ रुपय का बिजनेस किया था.

उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कम्पनी वेदांता ने BSE को सूचित किया है कि इस वित्त वर्ष यानि अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 22.6 प्रतिशत घटकर 14,876.55 करोड़ रूपए ही रह गई जो कि 2014-15 की समान तिमाही में लगभग 19,218.90 करोड़ रुपये रही थी.

इसी के साथ ही कंपनी का व्यय 12 प्रतिशत घटकर 13,541.18 करोड़ रुपये रह गया. वेदांता कम्पनी के सीईओ टॉम अल्बनीज ने कहा है,' हम इस नरमी के माहौल में भी अपने व्यापर को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Related News