वरुण गांधी : राजनीति में युवाओं को 25 फीसदी आरक्षण दिया जाए

उत्तरप्रदेश: भाजपा के युवा सांसद वरुण गांधी द्वारा एक अजीब लेकिन महत्वपूर्ण मांग की गयी है. उन्होंने देश की राजनीती में युवाओं के लिए 25 फीसदी आरक्षण की मांग की है. वह शामली के रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे.

गांधी के अनुसार देश में ज्यादातर बड़े नेताओं के परिजन या पुत्रों को राजनीती में मौके दिए जाते है, ऐसे में आम आदमी का राजनीतिक गलियारों तक पहुंचना मुश्किल है. युवाओं को आरक्षण मिलने से देश की राजनीती का भला होगा.

वही उन्होंने देश की जनता से एमपी और एमएलए के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यो और खर्चो का हिसाब मांगने की अपील की है. यदि वह हिसाब देने में असमर्थता बताए तोह उनके खिलाफ मुकदमा दायर करे. गांधी के अनुसार एस करने से देश में जागरूकता बढ़ेगी.

Related News