नमक के है कितने काम

नमक खाने में  उपयोग में आने वाली सबसे पुरानी चीज है. इसे दुनिया भर में काम लिया जाता है. नमक सिर्फ स्वाद के लिए नहीं है. इससे आप वो कर सकते है जो शायद आप सोच भी नहीं सकते.

1-पानी में साल्ट  डालकर पौंछा लगाने पर फर्श बैक्टीरिया रहित हो जाएगी. ये प्रयोग वास्तु के हिसाब से भी पोज़िटिव एनर्जी में वृद्धि करता है.

2-पिसे हुए मसाले, मिर्च, हल्दी, धनिया आदि में नमक मिलाकर रखें. कीड़े या जाले नहीं पड़ेंगे और मसाले ख़राब नहीं होंगे. एक किलो मसाले में 50 ग्राम नमक के अनुपात से मिला सकते है.

3-सरसों के तेल में बारीक सेंधा नमक मिलाकर मसूड़ों पर हल्की मालिश करने से मसूड़ों की बहुत सी परेशानियां मिटती है.दांत  का  दर्द  भी मिटता है. मसूड़े मजबूत बनते है.

4-गले में टॉन्सिल हो , गले  में  खराश  हो , दर्द हो ,आवाज दब गई हो तो एक गिलास गुनगुने पानी में चौथाई चम्मच साल्ट मिलाकर इससे दिन में तीन चार बार गरारे करे. बहुत आराम मिलेगा

5-एल्युमिनियम के बर्तन नए जैसे चमकाने के लिए थोड़ा सा साल्ट बुरक करके बर्तन साफ करने वाला लिक्विड लगाकर साफ करें.

Related News