मोहाली की वान्या को गूगल ने दिया 40 लाख का पैकेज

मोहाली : मोहाली की एक बेटी को सर्च इंजन गूगल ने 40 लाख के पैकेज का ऑफर दिया है। वान्या जौहल को गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रुप में चुना है। सिडनी ऑफिस के लिए चुनी गई वान्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल टीचरों को दिया है। वो सेक्टर-69 के शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रही है।

स्कूलिंग के बाद वान्या ने हैदराबाद आईआईटी से प्रोफेशनल डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उसका चयन गूगल के लिए होगा। वान्या बताती है कि स्कूल के टीचरों ने ही उसे करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। वान्या की मां एक जर्नलिस्ट है और पापा आर्मी में कर्नल के पद पर कार्यरत है।

किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत को कुंजी मानने वाली वान्या कहती है कि स्कूल में अगर बेहतर शिक्षा मिले तो मंजिल पाना आसान हो जाता है। उसने कहा, मैंने काफी मेहनत से मुकाम हासिल किया है, लेकिन मंजिल अब भी काफी दूर है। उसे पाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।

Related News