एयरपोर्ट पर विशिष्ट व्यक्ति की मुफ्त सुविधाओं पर वाड्रा ने उठाए सवाल

नई दिल्ली : एक ओर जहां भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को डीएलएफ घोटाले पर घेरने की कोशिश की थी तो वहीं अब राॅबर्ट वाॅड्रा ने अपना पेंतरा कसते हुए नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान राॅबर्ट वाड्रा ने वीआईपी को हवाई अड्डे के टर्मिनल इमारत तक निशुल्क पहुंचाए जाने जैसी सुविधाओं को लेकर सवाल किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर वाड्रा ने कहा कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा प्राप्त नहीे है वे और उनके बच्चे सदैव आम यात्री की तरह यात्रा करते हैं। इन नियमों का पालन किया जाता है। वे सुरक्षा संबंधी जांच से गुजरते हैं। कोट, बेल्ट उतारने से लेकर बैग की जांच करवाने तक वे सभी बातों को मानते हैं। मगर क्या मंत्री देश के सुरक्षा नियमों को तोड़ने की बात स्वीकारेंगे।
उन्होंने कहा कि पाखंड की हद है और मंत्री इसकी हद को पार कर रहे हैं। वाड्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने लोकसभा में कहा कि सांसद और दूसरी वीआईपी को तो मुफ्त में चाय - काॅफी दी जाती है यही नहीं टर्मिनल की इमारत में उन्हें मुफ्त में पहुंचा दिया जाता है।

Related News