वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया के पहले टिके का किया निर्माण

हाल में मिली जानकारी में पता चला ही कि कई दिनों कि रिसर्च के बाद अब वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया के टिके को खोज निकाला है. जिसमे वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया के पहले टिके का निर्माण किया है. इसे एक ऐसे वायरस के द्वारा बनाया गया है जिससे मनुष्य के ऊपर इसका प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ेगा. अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार नया विकसित टीका तेजी से मजबूत रोग प्रतिरोधक बचाव प्रदान करता है. अगर यह उपयोग में लाया जाता है तो काफी हद तक चिकनगुनिया पर लगाम लगायी जा सकेगी.

इसके बारे में जानकारी देते हुए अमरीका के गालवेस्टन में यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच के प्रोफेसर स्कॉट वीवर ने बताया है कि ‘यह टीका चिकनगुनिया पर प्रभावी, सुरक्षित और किफायती संरक्षण प्रदान करता है और अन्य कीट जनित बीमारियों के खिलाफ टीके विकसित करने के लिए उन वायरसों का इस्तेमाल करने का आधार बनाता है जो केेवल कीटों को संक्रमित करते हैं. 

इस टिके को इस्तेमाल में लाये जाने के बाद मच्छर जनित वायरस चिकनगुनिया पर रोकथाम लगायी जा सकेगी.

हाई ब्लड प्रेशर की वजह बन सकता है नेज़ल स्प्रे

नासा ने बनाई जल्दी घाव भरने वाली Bandage

Related News