12वीं पास के लिए यहां निकली भर्तियां, जानिए पूरा विवरण

डिजिटल शिक्षा एवं रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में 12वीं उत्तीर्ण के लिए बंपर सरकारी नौकरियां हैं. DSRVS ने असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर वेकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2022 से आरम्भ हुई थी. नोटिस के मुताबिक, असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर की 2659 भर्तियांहै. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल के लिंक https://dsrvsindia.ac.in/recruitment-to-the-post-of-assistant-rural-development-officer-2022/ पर जाकर करना है.

महत्वपूर्ण तिथियां:- ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 11 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 अप्रैल 2022 जीडी/जनरल एग्जाम- अगस्त 2022 मेरिट लिस्ट जारी होने की दिनांक- सितंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता:- डिजिटल शिक्षा एवं रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में असिस्टेंट रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही किसी भी कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा किया होना चाहिए.

वेतनमान:-  पे स्केल- 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230/1310-1-31540

आयु सीमा:- कैंडिडेट्स का जन्म 1 अप्रैल 1982 के बाद और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया:- इस भर्ती के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी होगी. इसके पश्चात् सेलेक्शन क्वॉलिफाइंग एग्जामिनेशन में मिले मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क:- जनरल, ओबीसी- 500 रुपये एससी, एसटी- 350 रुपये दिव्यांग- 350 रुपये

dsrvs-ardo-recruitment-2022

'CM सर, मेरी शिकायत सुनिए..', महिला ने सीएम योगी को बताई शिकायत, महज 24 घंटे में हो गया समाधान

संस्कृति मंत्रालय में निकली इन पदों पर भर्तियां, मिलेगी 1 लाख तक सैलरी

40506 पदों पर यहां निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Related News