पुलिस विभाग के ASI सहित 728 रिक्त पदो पर है वैकेंसी

महाराष्ट्र पुलिस विभाग द्वारा 728 रिक्त पदो के भर्ती जारी की गयी हैं जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.सभी रिक्त पदो की जानकारी इस प्रकार हैं :-

1) असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) (रेडियो मेकैनिक) के 191 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/ डिप्लोमा इन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/ डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तय की गयी हैं साथ ही आयुसीमा 20 से 27 वर्ष और मानदेय 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2800 रुपए दिया जायेगा.

2) पुलिस कॉन्स्टेबल (वायरलेस ऑपरेटर) के 432 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और मेकैनिक-कम-ऑपरेटर में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम/ मेकैनिक रेडियो एंड टेलीविजन/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस/वायरलेस मेकैनिक-कम-ऑपरेटर/ इलेक्ट्रॉनिक्स तय की गयी हैं साथ ही आयुसीमा 19 से 26 वर्ष और मानदेय 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2400 रुपए दिया जायेगा.

3) पुलिस कॉन्स्टेबल ( इलेक्ट्रीशियन) के 52 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और इलेक्ट्रीशियन की टेड में आईआईटी तय किया गया हैं.पदो के लिए आयुसीमा 19 से 26 वर्ष तय की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मानदेय 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2400 रुपए दिया जायेगा.

4) पुलिस सिपाही ( कॉन्स्टेबल ) (वर्कशॉप हैंड) के 53 रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास पेन्टर/ कारपेन्टर/ शीट मेटल/ फिटर/ मेकैनिक रेडियो और टेलीविजन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक/ कम्प्यूटर हार्डवेयर में आईटीआई तय की गयी हैं.पदो के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष और मानदेय 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 1800 रुपए तय किया गया हैं.

पदो पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट , रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.पदो पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2016 विभाग द्वारा तय की गयी हैं.

पदो पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की लिंक https://maharecruitment.mahaonline.gov.in पर विजिट करें.

Related News