NMDC ,छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए रिक्त पद

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ द्वारा मिसलेनियस अटेंडेंट ट्रेनी के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की हैं जिसके लिए इक्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.विभाग में कुल 20 पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदो पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 40 वर्ष तय की गयी हैं.

इन पदो पर उम्मीदारो का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास या समकक्ष तय की गयी है.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 11,000-3%-19,410 /- का मानदेय दिया जायेगा.पदो के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा.आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की लिंक https://www.nmdc.co.in/Docs/Careers/Notification 52015 29092015.pdf पर विजिट करें.

Related News