मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में 10वीं पास के लिए वैकेंसी

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) द्वारा विभाग के रिक्त पदो के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी हैं. विभाग में

1) मैट (इलेक्ट्रिसियन)

2) मैट (रेफ्रिजरेटर मैकेनिक)

3) मैट (पाइप फिटर)

4) मैट (कार पेंटर)

5) मैट (पेंटर)

6) मैट (मैसॉन)

के पद रिक्त हैं. विभाग में कुल 236 पद रिक्त हैं. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 13 फरवरी 2016 तक कर सकते हैं.

इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी और आयुसीमा अधिकतम 27 वर्ष तय की गयी हैं. पदो पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 5,200-20,200 रुपये दिया जायेगा. पदो पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की लिंक http://mes.gov.in/ पर विजिट करें

Related News