सरकारी नौकरी : MTNL में पद रिक्त

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) दे रहा हैं सरकारी नौकरी का मौका. MTNL में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के साथ ही कई अन्य पद भी रिक्त हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.इन पदो के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गयी हैं.आवेदन करने के लिए 500 रूपए का आवेदन शुल्क लिया जायेगा.पदो पर आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन  दोनों की माध्यमो से स्वीकृत किया जायेगा.

पदो पर उम्मीदवारों का चयन गेट - 2015 के स्कोर के आधार पर किया जायेगा.जिसके बाद शार्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को 20600 से 46500 रुपए और HRA मासिक दिया जायेगा.

पदो पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2015 विभाग द्वारा तय की गयी हैं.पदो पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.mtnl.net.in पर विजिट करें.

Related News