चाहिए पार्ट टाइम जॉब तो बने LIC एजेंट

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र में LIC एजेंट्स के पद रिक्त हैं.जिसके लिए इच्छुक आवेदक 31 अक्टूबर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.LIC एजेंट्स के कुल 39 पद रिक्त हैं जिनके लिए अस्थायी रूप से उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायगी.यह सभी पद पार्ट टाइम जॉब के हैं.

पदो के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष विभाग द्वारा तय की गयी हैं.पदो पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना ज़रूरी हैं.आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की दी गयी ईमेल आईडी sudhirsanap@yahoo.com पर या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.maharojgar.gov.in पर विजिट करें.

Related News