भारतीय नौसेना ने दिया पायलेट बनने का मौका

भारतीय नौसेना देने जा रही हैं पायलेट बनने का सुनहरा मौका. नौसेना ने अपने पायलट/आब्जर्वर के कोर्स के लिए विज्ञप्ति जारी की हैं. नौसेना द्वारा यह कोर्स जून 2016 से इंडियन नवल एकेडेमी एझिमाला, केरल से शुरू किया जायेगा.जिसके लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष की आवेदन कर सकते हैं. पदो के लिए आवेदन की न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गयी हैं.

इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता

1) एसएससी (ओबीएस) के लिए किसी भी स्ट्रीम में 55 प्रतिशत के साथ बीटेक या बीई की डिग्री होना ज़रूरी हैं.

2) एसएससी (पायलट) के लिए किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत के साथ बीटेक या बीई की डिग्री होना ज़रूरी हैं.

इन पदो के लिए वेतनमान 16500-39100, ग्रेड पे 5400 रूपए, मासिक दिया जायेगा.जिसके साथ फ्लाइंग अलाउंस, इंस्ट्रक्शनल अलाउंस और अन्य अलाउंस भी दिए जायेंगे. इन पदो पर आवेदन ऑनलाइन तरीके से किये जायेंगे.जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2015 निर्धारित हैं और यह आवेदन पत्र 12 अक्टूबर तक स्वीकृत किये जायेंगे.अधिक जानकारी के लिए विभाग की लिंक http://nausena-bharti.nic.in/forthcomingOfficer.php पर विजिट करें.

Related News