DRMR में है वैकेंसी

डायरेक्टरेट ऑफ़ रेपसीड मस्टर्ड रिसर्च (DRMR) दे रहा हैं जॉब का मौका. विभाग ने अपने लोअर डिवीजन क्लर्क के रिक्त पदो के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की हैं. इन रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग द्वारा 12 वी पास तय की गयी हैं.

इन पदो के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.रिक्त पदो के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा 23 फ़रवरी 2016 तय की गयी हैं. रिक्त पदो पर आवेदन निदेशक, रेपसीड-सरसों अनुसंधान आईसीएआर-निदेशालय, sewar, भरतपुर (राज) -321,303 के पते पर भेजने होंगे.

पतों पर आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की लिंक http://www.drmr.res.in/ पर विजिट करें.

Related News