जाने किस विभाग में हैं सुपरवाइज़र के पद रिक्त

बैंक नोट प्रेस, देवास (मप्र) द्वारा रिक्त पदो पर भर्ती जारी की गयी हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.विभाग में

1) सुपरवाइजर (टेक्निकल कंट्रोल) के रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता विभाग द्वारा AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकैनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर/ आईटी इंजीनियरिंग/ प्रिटिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा तय की गयी हैं. पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 12,300-25,400 रुपए दिया जायेगा. आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तय की गयी हैं.

2) सुपरवाइजर (टेक्निकल सपोर्ट-सिविल/एन्वायरन्मेंट) के रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता सिविल/ एन्वायरन्मेंट इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा तय किया गया हैं.पदो के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तय की गयी हैं. पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 12,300-25,400 रुपए दिया जायेगा

3) सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन- एयर कंडीशनिंग) के रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग या इलेक्ट्रिकल या मेकैनिकल इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा तय कीया गया हैं. आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तय की गयी हैं. पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 12,300-25,400 रुपए दिया जायेगा

4) सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन- मेकैनिकल) के रिक्त पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता AICTE से मेकैनिकल इंजीनियरिंग तय की गयी हैं. पदो के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तय की गयी हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 12,300-25,400 रुपए दिया जायेगा.

सभी पदो पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. आवेदन करने सम्बन्धी या अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की लिंक www.bnpdewas.spmcil.com. पर विजिट करें.

Related News