मुख्य प्रबंधक के पद के लिए विज्ञप्ति जारी

National Fertilizers Limited के मुख्य प्रबंधक (chief manager) के रिक्त पद के लिए विभाग ने विज्ञप्ति जारी की हैं.विभाग में कुल 5 पद रिक्त हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 सितम्बर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदो के लिए उम्मीदवार को  Institute of  chartered accountants का सदस्य   होना  या Cost Accountents of India या MBA in  Financial की डिग्री का होना ज़रूरी हैं. MBA की डिग्री minimum 60 % उत्तीर्ण होना ज़रूरी हैं.

इन पदो पर apply करने की age 45  वर्ष निर्धारित की गयी हैं. पदो के लिए उम्मीदवारों का चयन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली written exam और interview के आधार पर किया जायगा. निर्धारित format  के अनुसार उम्मीदवार इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं.आवेदन का आवेदक पत्र कार्यालय में 7 सितम्बर 2015 तक ही मान्य किया जायगा. 

 

Related News