उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति का दौरा पड़ने के कारण निधन

ताशकंद: हाल ही में मिली ताजा जानकारी से पता चला है कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है. इस्लाम करीमोव 78 वर्ष के थे, तथा मस्तिकाघात के कारण शनिवार को उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटो से उनकी हालत ख़राब हो गयी थी. जिसके चलते आज उनका निधन हो गया है. करीमोव साल 1991 से पहले सोवियत गणराज्य का नेतृत्व कर रहे थे.

इससे पहले उनकी बेटी ने जानकरी देते हुए बताया था कि करीमोव को ब्रेन हैमरेज हुआ था. जिसके चलते आज उनका निधन हो गया है.

Related News