उत्तर प्रदेश: उर्दू अध्यापक विद्यार्थियों से जबरन करवाता था ये काम, स्कूल में घुसा बजरंग दल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक सरकारी स्कूल में आज जमकर हंगामा हुआ, यहाँ एक उर्दू अध्यापक के कार्य से नाराज छात्रों ने जमकर विरोध किया. छात्रों के साथ ही बजरंग दल के लोग भी स्कूल में घुस आए और उस अध्यापक को हटाने की मांग करने लगे. छात्रों ने बताया कि अध्यापक ने उन्हें नमस्ते के बजाए सलाम करने के लिए दबाव बनाता है,  नहीं तो पीट भी देता है.

किसानों और कृषि व्यापारियों को सरकार की खुशखबरी, बढ़ेगी आमदानी

जानकारी के अनुसार, संडीला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में एक मुस्लिम अध्यापक को नियुक्त किया गया था. वह छात्र-छात्राओं से नमस्ते की जगह जबरन सलाम करने के लिए कहने लगा था. कुछ छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया तो अध्यापक ने उनकी पिटाई कर दी. उसके बाद छात्र-छात्राओं के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किया और मामले की शिकायत इंचार्ज अध्यापिका से करते हुए उर्दू अध्यापक को हटाने की मांग की, हालांकि, उसके बाद आरोपी अध्यापक ने माफी मांग ली है. 

राफेल डील मामला: अनिल अंबानी की कंपनियों की वैल्यू 40,000 करोड़, लेकिन हर्जाना माँगा 85,000 करोड़

उर्दू अध्यापक का नाम मोहम्मद इश्तियाक बताया जा रहा है, जो दो माह पहले ही स्कूल में नियुक्त हुआ है. बजरंग दल प्रांत प्रमुख शेखर पांडेय ने स्कूल प्रशासन से कहा कि या तो उस अध्यापक को स्कूल से हटवाएं नहीं तो वह अपनी आदत में सुधार करे. इस संबंध में बीईओ के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया, फिर अध्यापक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

ख़बरें और भी:- 

ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट : बाबा रामदेव ने किसानों को दी यह खुशखबरी

खुशखबरी: अगले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में आ सकती है बड़ी कमी, यह है वजह

जी-20 सम्मलेन : 12 साल बाद मिले चीन, रूस और भारत के तीन प्रमुख नेता, माल्या-नीरव का मुद्दा भी उठा

Related News