अब अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा UPTU

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (UPTU) का नाम बदलकर ‘ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि UPTU अब ‘डाक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ’ के नाम से जाना जाएगा, और विश्वविद्यालय के नए परिसर में उनकी याद में एक भव्य स्मारक भी बनवाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाम को उत्तर प्रदेश से बेहद लगाव था. पूर्व राष्ट्रपति ने राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 9 सूत्र भी दिए थे, जिस पर प्रदेश सरकार गम्भीरता से काम कर रही है.उन्होंने कहा कि मैं देश की प्रगति और खुशहाली के लिए कलाम के दूरदर्शी विचारों और सिद्धांतों से बहुत प्रभावित हूँ.

Related News