यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव का आज विदाई समारोह

लखनऊ : उतर प्रदेश के डीजीपी जग मोहन यादव आज सेवानिवृत हो रहे है। इसके साथ ही उनके सेवा विस्तार की तमाम अटकलों पर विराम भी लग गया। गुरुवार को जगमोहन यादव के सम्मान में पुलिस लाइन में एक विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। डीजीपी यादव के सेवानिवृत होने के अवसर पर लखनऊ पुलिस लाइन में परेड का भी आयोजन किया जाएगा।

इसके बाद शाम को डीजीपी आवास पर हाई-टी का भी आयोजन किया जाएगा। डीजीपी जगमोहन यादव के साथ आज डीजी नागरिक सुरक्षा कमलेंद्र प्रसाद भी आज रिटायर हो रहे है। उनके सम्मान में ऑफिसर्स मेस में आज दोपहर का लंच रखा गया है। हांलाकि अब तक यह साफ नही हो पाया है कि जगमोहन यादव के स्थान पर नया डीजीपी कौन होगा।

इसके लिए प्रवीण सिंह व डीजी रेलवे जावीद अहमद कानाम सबसे आगे है। साथ ही डॉ सूर्य कुमार और वीके गुप्ता भी डीजीपी की दौड़ में शामिल है। हांला कि सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नही आई है। इससे पहले कहा जा रहा था कि जगमोहन यादव ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में अपने सेवा के विस्तार के लिए याचिका दायर की है। बाद में उन्होने खुद कहा कि ऐसी कोई भी याचिका दाखिल नही की गई है।

Related News