पुलिस की सार्थक पहल, दादरी में दोनो समुदायों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता

दादरी : दादरी के बवाल ने भले ही पूरे देश को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। कलाकार, फिल्मकार से लेकर साहित्यकार तक आज इसी मुद्दे पर बहस कर रहे है और देश का माहौल खराब कर रहे है पर दादरी के बिसाहड़ा गांव के लोगो को इससे कोई फर्क नही पड़ता, वो बीती बातों को भूलाकर आगे बढ़ना चाहते है और इसी कोशिश की पहल खेल से की है। दादरी के आस-पास के गांव के दोनो समुदाय मिलकर सद्भावना कबड्डी मैच खेलने जा रहे है। लोग जूलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में इनकी ये कोशिश दोनो समुदाय के मीठे रिश्ते की शुरुआत है।

बता दे कि यह वही जगह है जहाँ गो मांस खाने के भ्रम में अखलाक नामक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। यह पहल मेरठ जोन के आईजी आलोक शर्मा कर रहे है। उन्ही की पहल पर 14 गाँवों के लड़को की 11 टीमें बनाई गई है। इसमें हिंदू-मुस्लिम सभी है। टीम का चुनाव पर्ची में नाम लिखकर किया गया।

गाँव वालों का कहना है कि हम आपस में मिलकर रहना चाहते है। उनका यह भी मानना है कि कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर बेकार की बहसबाजी कर रहे है।

Related News