ATS ने जोधपुर में पकड़ा ISI एजेंट

जैसलमेर : सोमवार को उत्तरप्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (ATS) ने एक बड़ी कारवाही को अंजाम देते हुए राजस्थान के जोधपुर में एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. खबरों की माने तो यह ISI एजेंट भारतीय सेना की गुप्त जानकारिया पाकिस्तान को भेज रहा था. इस आरोपी का नाम गोरधन सिंह है. गोरधन पोखरण का निवासी है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ATS को भारतीय सेना की जासूसी करने सम्बंधित सुचना प्राप्त हुई थी.

जिसके बाद से ही ATS की टीम जाँच में जुट गई थी. ATS ने रविवार की रात को गोरधन को जैसलमेर जिले में स्थित पोखरन थाना क्षेत्र में स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोरधन सन 1994 में भारतीय सेना से हवालदार के पद से रिटायर्ड हुआ था.

साल 1998 में वह पटवारी के पद पर नियुक्त किया गया था. साल 2013 में उसका सम्बन्ध ISI से हुआ था. वह पैसो के लिए समय समय पर भारतीय सेना की गुप्त जानकारिया पाकिस्तान को भेजता था.फ़िलहाल गोरधन से पूछताछ की जा रही है.

Related News