मेट्रो परियोजना : UP और उत्तराखंड ने बढ़ाए साथ कदम

मेट्रो परियोजना को लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने मिलकर एक नई घोषणा को अंजाम दिए है. बता दे कि इनके द्वारा मुरादनगर-हरिद्वार के मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. इस परियोजना को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी मुलकात हुई है.

इस मुलाकात को लेकर शिवपाल ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट में साथ मिलकर दो सरकार पूर्ण रूप से काम कर रही है. इसके साथ ही शिवपाल ने यह भी कहा है कि सिंचाई विभाग के द्वारा इस परियोजना को लेकर जमीन भी उपलब्ध करवाई जाने वाली है.

जबकि साथ ही यहां राज्य सरकार के द्वारा यह भी बताया गया है कि मुरादनगर और हरिद्वार के बीच नहर के पास बहुत सी जमीन खाली पड़ी है जोकि इस प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त है. और जल्द से जल्द यह कोशिश भी की जाएगी की परियोजना को शुरू किया जा सके.

Related News