फेसबुक के इस्तेमाल से गंवानी पड़ी जाॅब

लंदन/ब्रिटेन: अक्सर कई लोग दफ्तर में अपने काम को जारी रखते हुए सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने फ्रैंड्स से चैट करते हैं तो कुछ लोगों के दफ्तरों में इस पर सख्त पाबंदी रहती है। माना जाता है कि इससे कर्मचारियों का काम प्रभावित होता है तो कुछ मानते हैं कि इस तरह के प्रयोग से कर्मचारी रिलेक्स रह सकते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक प्रयोग एक 27 वर्षीय महिला को भारी पड़ गया। दफ्तर में सोशल नेटवर्किंग साईट के प्रयोग के चलते इस महिला को अपने काम से ही हाथ धोना पड़ा। 

कैटलिन वाॅल्स एक डे केयर सेंटर में काम करती है। जब उसने फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स से इस नौकरी की चर्चा की और कहा कि उसे डे केयर का काम पसंद नहीं है वह मजबूरी में काम करती है।  ऐसे में उसकी पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्ति ली और इसका नतीजा यह हुआ कि उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा। 

मगर कुछ समय बाद उसने अपनी इस पोस्ट के लिए माफी मांग ली और कहा कि उसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके बाद नियोक्ता का कुछ नर्म हुआ और उसने कैटलिन के जाॅब को लेकर विचार करने की बात कही। 

 

Related News